Connect with us

उत्तराखण्ड

निर्माणधीन मैनुअल ट्रॉली से नदी में गिर गया नगर पंचायत कर्मी, मौके पर मौत

चमोली जिले के थराली-पैनगढ़ के मध्य प्राणमती नदी पर निर्माणाधीन मैनुअल ट्रॉली से 42 वर्षीय व्यक्ति की नदी में गिर गया। जिससे उसकी मौके पर है मौत हो गई। हादसे से गुस्साए थराली के लोगों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। व्यक्ति की मौत से उसके परिवार में हाहाकार मचा हुआ है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए स्थानीय प्रशासन के लोग सीएचसी पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग थराली के द्वारा थराली-पैनगढ़ मोटर सड़क पर प्राणमती नदी पर मैनवल ट्रॉली का निर्माण किया जा रहा था। शुक्रवार की सुबह करीब 9.30 बजे इस ट्रॉली से थराली गांव निवासी 42 वर्षीय विनोद बिष्ट पुत्र यशपाल बिष्ट नदी पार कर रहा था कि तभी वह रस्सी से उलझ गया। जब तक वह खुद को संभाला पाता की वह नदी में गिर गया और पत्थरों से लगी चोट से विनोद गंभीर रूप से घायल हो गया। वही तत्काल ग्रामीण उसे सीएचसी थराली लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने चेकअप के बाद विनोद बिष्ट को मृत घोषित कर दिया। विनोद नगर पंचायत थराली में बहुउद्देशीय कर्मचारी के रूप में तैनात था। उसकी मौत से स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया । नाराज थराली के ग्रामीणों ने लोनिवि के खिलाफ सीएचसी थराली में जमकर हंगामा किया । वही एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिलते ही थराली के उपजिलाधिकारी अबरार अहमद, तहसीलदार दिग्पाल सिंह नेगी, लोनिवि के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता, सहायक अभियंता जेके टम्टा और थानाध्यक्ष पंकज कुमार सीएचसी पहुंचे. सीएचसी में शव के पंचनामे की कार्रवाई की गई. इस दौरान बड़ी संख्या में आक्रोशित लोग थराली के सीएचसी में जमा हो गए।

यह भी पढ़ें -  टनकपुर अंग्रेजी शराब की दुकान पर सबसे अधिक जुर्माना, जिले में आठ शराब की दुकानों पर प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्यवाही

More in उत्तराखण्ड

Trending News