Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल दुग्ध संघ की बोर्ड बैठक जेल में होगी आयोजित, अध्यक्ष मुकेश बोरा बंद है जेल में

नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा को एक महिला ने दुष्कर्म और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया और वह हल्द्वानी जेल में बंद हैं।

अब अदालत के आदेश के अनुसार, 5 फरवरी को नैनीताल दुग्ध संघ की बोर्ड बैठक जेल में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में समिति के सदस्यों के अलावा अन्य अधिकारी भी शामिल होंगे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य दुग्ध संघ के कार्यों की समीक्षा करना और आगे की रणनीति तैयार करना है। नैनीताल दुग्ध संघ के अधिकारियों का कहना है कि बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।

इस बीच, मुकेश बोरा के समर्थकों ने उनके समर्थन में प्रदर्शन किया है। उनका कहना है कि मुकेश बोरा को गलत तरीके से फंसाया गया है।

मुकेश बोरा के मामले में बड़ी बात यह है कि अदालत ने जेल में ही बोर्ड बैठक आयोजित करने का आदेश दिया है, ताकि दुग्ध संघ की दुग्ध आपूर्ति प्रभावित न हो।

दूसरी बड़ी बात यह है कि मुकेश बोरा पर लगे आरोप बहुत ही गंभीर हैं, और उनकी गिरफ्तारी और जेल में रखे जाने से यह स्पष्ट होता है कि अदालत इस मामले को बहुत ही गंभीरता से ले रही है।

यह भी पढ़ें -  फर्जी शैक्षिक प्रमाणपत्र पर 15 साल से नौकरी कर रहा शिक्षक बर्खास्त।

More in उत्तराखण्ड

Trending News