Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल मल्लीताल फुटपाथ की दुकान में चोरी करता हुआ चोर कैमरे में कैद हुआ

रिपोर्टर भुवन सिंह ठठोला

ऊत्तराखण्ड के नैनीताल में फुटपाथ की एक दुकान से पड़ोसी दुकानदार सामान चोरी करता हुआ चोर सी.सी.टी.वी.कैमरे में कैद हुआ है। पुलिस ने फुटेज को जप्त कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
नैनी ताल में मल्लीताल फ्लैट्स पार्किंग से लगे

डी.एस.ओ.कार्यालय के बाहर लगे सी.सी.टी.वी.कैमरे में एक घटना कैद हुई है। इसमें सोमवार रात फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दो युवक अपनी दुकान को बन्द करते दिख रहे हैं। इसी दौरान दुकान बन्द करते समय एक सख्श जुराब(मोजे/सॉक्स)की बगल वाली दुकान में नीचे से घुसता है। कुछ देर तक टॉर्च की मदद से सामान छांटने के बाद वो जेब में सामान डालते हुए बाहर आ जाता है। ये लोग दो तीन बार बगल वाली दुकान में तिरपाल के नीचे से घुसकर सामान निकालते हैं और फिर वहां से खिसक लेते हैं। सवेरे जब मोजे की दुकान लगाने वाले महेश थुवाल अपनी दुकान खोलते हैं तो उन्हें कुछ सामान गायब दिखता है। सी.सी.टी.वी.का परीक्षण करने पर घटना की जानकारी मिलती है, जिसके बाद मल्लीताल कोतवाली में शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस पूछताछ में जुट गई है।

यह भी पढ़ें -  नगर निगम हल्द्वानी अंतर्गत सड़कों एवं अन्य निर्माण कार्यों को पूर्ण करने हेतु शीघ्र ही धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी- मुख्यमंत्री

More in उत्तराखण्ड

Trending News