Uncategorized
हल्द्वानी-हिरासत से भागे नेपाली युवक का सुराग नहीं
मीनाक्षी
हल्द्वानी। हल्द्वानी में पुलिस हिरासत से भागे नेपाली युवक की चरपकड़ के लिए लगी पुलिस व एसओजी टीम को अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है। नेपाल सीमा तक पुलिस अलर्ट मोड पर है। पांच दिन के बाद भी नेपाली युवक का कोई सुराग नहीं लग सका है। रविवार रात लघुशंका का बहाना बनाकर आरटीओ चौकी से फरार होने वाले नेपाल निवासी युवक प्रेम सिंह के मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। चोरी के मामले में डेढ़ माह बाद पूछताछ के लिए पुलिस के हाथ लगा प्रेम नाम का शख्स फरार हो गया था।