Connect with us

उत्तर प्रदेश

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल ने की 205 स्थानों पर साफ-सफाई

बरेली । पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल पर 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2023 तक मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा 2023 के अन्तर्गत रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती से पूर्व उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं सम्पूर्ण देश में स्वच्छता की अलख जगाने के लिए 205 स्थानों पर साफ-सफाई अभियान चलाया।

प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी के आवाह्न पर रविवार को प्रातः 10 बजे से 1 घंटे का ’श्रमदान महायज्ञ’ में मंडल के सभी छोटे-बड़े रेलवे स्टेशनों, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, प्रतीक्षालय कक्षों, विश्रामालय कक्षों, रेलवे कालोनियों, चिकित्सा इकाईयों, कार्यालयों, लोको शेड, ट्रेन सेट शेड, लाबियों एवं प्रशिक्षण केन्द्रों इत्यादि स्थानों पर नामित किये गये वरिष्ठ रेल अधिकारियों, पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई कर आहूति दी गई।

इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद, बरेली संतोष कुमार गंगवार ने श्रमदान कर स्वच्छता की अलख जगायी। इस अवसर पर विधायक, बरेली कैण्ट संजीव अग्रवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी स्वच्छता अभियान में श्रमदान कर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किए। मंडल की ओर से वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर मनीष गंगवार, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री ईश्वर सिंह राणा, स्टेशन अधीक्षक राजकुमार सिंह सहित स्टेशन पर तैनात रेल कर्मचारियों ने भारी संख्या में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर श्रमदान महायज्ञ में स्वच्छता की अलख जगाकर आहूति दी।

इस अवसर पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के डी.आई.जी. शंकरदत्त पाण्डेय, सी.ई.ओ. विजय कुमार बाल संसार काठगोदाम के विद्यार्थी रेलवे की ओर से वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ई.एन.एच.एम.) शुभम कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम रंजीत सिंह ढ़कड़वाल, मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशीष त्रिपाठी, सी.डी.ओ. प्रकाश कुमार सहित भारी संख्या में रेल कर्मचारियों ने श्रमदान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। बरेली सिटी रेलवे स्टेशन पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) विवेक गुप्ता एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) राजीव अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एस.एस. चैहान, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (सवारी एवं माल डिब्बा) निकुंज सक्सेना, मंडल इंजीनियर मुख्यालय दीपक कुमार सहित स्टेशन अधीक्षक अभय कुमार मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक गौरव शंखधार स्टेशन स्टाॅफ तथा संत निरंकारी सेवा दल बरेली के स्वयं सेवियों ने श्रमदान कर स्वच्छता अभियान को पूर्णरुपेण सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: शहीद मेजर प्रणय का पार्थिव शरीर भनियाववाला उनके घर पहुंचा, बिलख पड़े परिजन, श्रद्धांजलि देने उमड़े सैकड़ों लोग

पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित गुप्ता ने नगर पंचायत नगवा पकड़िया की अध्यक्ष श्रीमती संदीप कौर सिद्धू के साथ श्रमदान किया। इसी तरह कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा छावनी, फर्रुखाबाद, कन्नौज इत्यादि स्टेशनों पर भी नामित रेलवे अधिकारियों, पर्यवेक्षकों एवं रेल कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर स्वच्छता अभियान को सफल बनाया गया। टनकपुर रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्रीमती नीतू ने स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक एवं रेल कर्मचारियों के साथ श्रमदान कर स्वच्छता की अलख जगायी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तर प्रदेश

Trending News