Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी- लोक निर्माण विभाग में 101 दुकानों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस किया जारी

हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग ने मंगल पड़ाव से रोडवेज स्टेशन तक 101 दुकानों के अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किए हैं। व्यापारियों को दो दिन का समय दिया गया है, और इसके बाद 24 अगस्त से विभागीय कार्रवाई शुरू हो जाएगी।
हाईकोर्ट ने नया सवेरा सोसाइटी की याचिका का निस्तारण करते हुए कहा है कि प्रभावित लोग संबंधित न्यायालय या फोरम में अपना पक्ष रख सकते हैं। सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया अब तेज कर दी गई है।
लोनिवि के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि यदि व्यापारी खुद अतिक्रमण नहीं हटाते, तो 24 अगस्त को विभागीय अमला कार्रवाई करेगा, जिसमें सड़क के केंद्र से दोनों ओर 12-12 मीटर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हाई कोर्ट आज पंचायत चुनाव पर सुनाएगा फैसला, सबकी निगाहें कोर्ट के फैसले पर टिकी

More in Uncategorized

Trending News