उत्तराखण्ड
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी विपिन कुमार नें सैकड़ो की संख्या में समर्थकों के साथ निकाला भव्य जुलूस, ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की करी अपील
टनकपुर – आगामी 23 तारीख को होने वाले मतदान के मद्देनज़र वोटरों को रिझाने के लिए भाजपा प्रत्याशी विपिन कुमार ने आज टनकपुर में भव्य जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया।
जुलूस में बड़ी संख्या में समर्थकों की भागीदारी रही, जिन्होंने भाजपा के समर्थन में नारेबाजी की और विपिन कुमार के नेतृत्व में जीत का विश्वास व्यक्त किया।
इस अवसर पर विपिन कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की बड़ी जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि उनका जनसमर्थन व्यापक है और लोग पार्टी के विकास कार्यों से संतुष्ट हैं। विपिन ने यह भी कहा कि टनकपुर के विकास को लेकर उनके पास स्पष्ट योजनाएं हैं, जिनसे क्षेत्र में नई ऊँचाइयां हासिल की जाएंगी।
यह शक्ति प्रदर्शन भाजपा की ओर से आगामी चुनावों के लिए उत्साहवर्धक संकेत माने जा रहे हैं, और विपिन कुमार का विश्वास इस बात को दर्शाता है कि वह मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में अपनी पार्टी को मजबूत स्थिति में देख रहे हैं।














