Connect with us

उत्तराखण्ड

बहन से हुए मामूली विवाद पर भाइयों ने धारदार हथियार से की युवक की बेरहमी से हत्या

रुद्रपुर ।यहा के प्रीतविहार में धारदार हथियार से युवक की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई। पड़ोसी तीन भाइयों और दो बहनों पर हत्या का आरोप है। हत्या करने से पहले युवक को घर के भीतर खींचा और जमकर पीटा भी गया। मूल रूप से गोरखपुर यूपी का रहने वाला प्रकाश चौहान (19) का परिवार करीब 40 साल से यहां रह रहा था।

कुछ साल पहले उसका परिवार वार्ड नंबर 25 प्रीतविहार फाजिलपुर महरौला में रहने लगा था। उसके माता-पिता की कुछ साल पहले ही मौत हो चुकी है। इस दौरान वह अकेले किराए पर रह कर मजदूरी करता था। पड़ोसी शिवम कोली, राहुल पासवान समेत कई लोगों ने बताया कि शुक्रवार को वह ड्यूटी से आया था और मोहल्ले में घूम रहा था।

आरोपी घर छोड़ कर फरार
इस दौरान मंदिर के नजदीक रहने वाली एक युवती से उसकी कहासुनी हो गई। इतने में युवती के तीन भाई आए और प्रकाश पर पहले से फंटी से वार किया फिर उसे घर के भीतर खींच ले गए। वहां युवती ने अपनी बहन और तीनों भाइयों के साथ मिलकर प्रकाश को जमकर पीटा। बाद में धारदार हथियार से उसकी जान ले ली। शोर होने पर पड़ोसियों ने युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस बीच रंपुरा पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सभी आरोपी घर छोड़ कर फरार हो गए थे। पुलिस एक आराेपी को कोतवाली ले आई। इधर एसपी सिटी मनोज कत्याल, फॉरेंसिक टीम के कई लोग मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी का कहना है कि जांच की जा रही है, तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  शांतिपूर्ण संपन्न हुई UKSSSC की परीक्षा, 3819 परीक्षार्थी रहें उपस्थित

आधे घंटे तक युवक को पीटा
प्रीतविहार में धारदार हथियार से प्रकाश की हत्या के मामले में पड़ोसियों का कहना है कि आरोपी भाई बहनों ने उसे अपने घर पर फर्श पर लिटा कर करीब आधे घंटे तक पीटा। उस पर धारदार हथियार से हमला किया। शोर होने पर पड़ोसी पहुंचे तो आरोपियों ने दरवाजा नहीं खोला। काफी मशक्कत के बाद आरोपियों ने दरवाजा खोला। इसके बाद पड़ोसी युवक उसे गोद में उठा कर अस्पताल ले गया।
लोगों के अनुसार आरोपी भाई बहन पहले भी आसपास के युवकों को प्रताड़ित कर चुके हैं। पड़ोसियों का कहना है कि दोनों बहनों ने कई बार आसपास के युवकों पर छेड़छाड़ के फर्जी केस दर्ज कराए हैं। ये लोग आसपास के लोगों को भी धमकाते रहते हैं।
आरोपी भाई बहनों ने घर के अंदर पड़े खून को पानी से धोने का प्रयास किया। साथ ही आरोपियों के एक भाई ने अपने शरीर में ब्लेड से निशान भी बनाए, ताकि पुलिस को लगे कि मृतक ने भी इस पर वार किया है।

भाई गया था गांव, बहन का हो चुका है विवाह
मृतक प्रकाश का छोटा भाई पप्पू इन दिनों मूल घर गोरखपुर गया है। पड़ोसियों का कहना है कि मृतक की बहन काजल की शादी कुछ वर्ष पहले नौरंगाबाद दुनका जिला बरेली में हुई है। सूचना पर वह भी मौके पर पहुंच गई।

More in उत्तराखण्ड

Trending News