उत्तराखण्ड
गुरु रविदास जयंती के अवसर पर एवं आगामी पूर्णागिरि मेले को ध्यान में रखकर नगर पंचायत बनबसा ने चलाया गया विशेष सफाई अभियान
बनबसा ( चम्पावत ) बुधवार 12 फरवरी को गुरु रविदास जयंती के शुभ अवसर एवं आगामी सुप्रसिद्ध माँ पूर्णागिरि मिले को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत बनबसा द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी दीपक चंद्र बुढ़लाकोटी ने बताया शासन-प्रशासन द्वारा जारी किये गए निर्देशो का पालन करते हुए गुरु रविदास जयंती के अवसर पर एवं आगामी पूर्णागिरि मेले को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा देवी के नेतृत्व में नगर पंचायत बनबसा के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया, इस दौरान मीना बाजार वन चौकी से लेकर NHPC मार्ग तक वृहद सफाई अभियान चलाया गया स्वच्छता अभियान के दौरान सभासद मोहन सिंह, कमल गुप्ता, काजल रत्नाकर, लक्ष्मी कश्यप, मनोज कश्यप, पूर्व सभासद पंकज भट्ट, एवं भूपेंद्र तिवारी, जगदीश जोशी, गिरीश कापड़ी, नीतू पंत, कुसुम देऊपा, विनोद चंद,पर्यावरण पर्यवेक्षक योगेश बेलवाल, ओमपाल, प्रमोद आदि पर्यावरण मित्रों ने स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग किया














