Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

शादी में गाने बजाने को लेकर हुई मारपीट में एक की मौत, 5 घायल

हरिद्वार जिले में एक यादगार शादी का मामला सामने आ रहा है बता दें कि यहां अकौढ़ा खुर्द गांव में शादी समारोह के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर स्थानीय युवकों और बरातियों के बीच संघर्ष हो गया। लाठी-डंडों से हुई मारपीट में एक बराती की मौत हो गई। जबकि पांच घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। लक्सर कोतवाली के अकौढ़ा खुर्द गांव निवासी अतर सिंह की बेटी की बुधवार को शादी थी। बरात कलियर थाना क्षेत्र में मोहम्मदपुर पांडा गांव से आई थी। बताया गया कि घुड़चढ़ी के दौरान बरात जब लड़की के घर के पास पहुंची तो स्थानीय कुछ युवक भी यहां नाचने लगे। इस दौरान गाना बजाने को लेकर उनकी डीजे वाले के साथ कहासुनी हो गई।

आरोप है कि इस पर युवकों ने डीजे बजाने वाले कि पिटाई कर दी। पिटाई से वह घायल हो गया.इस दौरान बरात में आए कुछ युवकों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की के बाद स्थानीय युवकों ने बरातियों पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया। मौके पर जमकर संघर्ष हुआ। इसमें बरात में आए बसंत, तुषार, अरुण, राहुल, अरविंद घायल हो गए। समारोह में भगदड़ मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने बसंत को मृत घोषित कर दिया।हत्या की सूचना पर सीओ विवेक कुमार और कोतवाल प्रदीप चौहान, एसएसआइ मनोज सिरोला मौके पर पहुंचे। कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि गाना बजाने के विवाद में हुई मारपीट में एक बराती की मौत हुई है, जबकि पांच घायल हैं। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा बस हादसा : रोते बिलखते मासूम कहती रही मम्मी के पास जाना है... खो दिए मां पापा, अस्पताल के कर्मी भी हुए भावुक

More in उत्तराखण्ड

Trending News