Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

भारी बारिश के चलते सड़कों पर आया मलवा,रास्ते बंद, एक मौत

पिथौरागढ़। जिले में बारिश का कहर बरपा है। धारचूला, डीडीहाट और मुनस्यारी तहसीलों में बीती रात भारी बारिश हुई है। बारिश के कारण सड़कों पर मलबा आने से टनकपुर-तवाघाट हाइवे, थल-मुनस्यारी मार्ग, चीन सीमा को जोडऩे वाले तीनों रास्ते सहित जिले के 21 मार्ग बंद हो गए। साथ ही एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। पिथौरागढ़ में भारी बारिश के कारण पानी के साथ मलबा घरों में घुस गया है। लोग परेशान हैं। आपको बता दें कि धारचूला नगर के ऊपरी हिस्से एलधार में स्थिति भयावह बन चुकी है।

वहीं बारिश के कारण कई मकान खतरे की जद में हैं। पहाड़ दरक रहे हैं। बोल्डर गिर रहे हैं। पिथौरागढ़ में ही बीते दिन कई लोग बेघर हो गए थे। इस स्थान पर एक नाले का पानी मकान के अंदर घुस कर बह रहा है. तहसील बंगापानी के मल्ला सैन गांव में बकरियां चराने गए ग्रामीण नर राम पुत्र पाना राम की जंगल में मलबा और पत्थरों में दब जाने से मौत हो गई है। दिन में जंगल गए ग्रामीण के वापस नहीं लौटने पर परिजनों को खोजबीन के दौरान जंगल में मलबे और बड़े पत्थर के नीचे शव मिला। गांव के लोगों में दहशत का माहौल है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  वनग्नि पर सीएम धामी सख्त इन कर्मचारियों को किया निलंबित

More in उत्तराखण्ड

Trending News