आध्यात्मिक
विष्णु भगवान को सबसे प्रिय उपवास, एकादशी व्रत
अल्मोड़ा के वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डा मदन मोहन पाठक ने बताया कि सम्पूर्ण ब्रह्मांड के पालनहार श्री हरि भगवान विष्णु इस जगत के पालनहार हैं। श्री हरि विष्णु भगवान को सबसे प्रिय उपवास एकादशी व्रत ही है इस व्रत के करने से मनुष्य को धर्म अर्थ काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है एकादशी के समान कोई दूसरा व्रत नहीं है यह व्रत भक्तों को दैहिक दैविक भौतिक तापों से बचाता है अगर शरीर स्वस्थ रहता है तो मनुष्य को एकादशी व्रत अवश्य करना चाहिए हर । पूरे वर्ष भर में 24 एकादशी पढ़ती हैं यदा कदा मल मास या अधिमास के कारण इनकी संख्या में परिवर्तन आता है परन्तु सामान्य रूप से इनकी संख्या चौबीस ही है यह प्रत्येक माह के शुक्ल और कृष्ण पक्ष को मनायी जातीं हैं ।ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी को निर्जला एकादशी कहा जाता है। इसे भीमसेन, भीम और पांडव एकादशी भी कहा जाता है।
सभी एकादशियों में ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और यह उपवास थोड़ा कठिन भी है क्योंकि इस उपवास मे व्रत की समाप्ति तक जल पीना मना है इसलिए इसका नाम निर्जला एकादशी है।कलिकाल में बाजे बिरले लोग ही नियम पूर्वक इस उपवास को कर पाते हैं । श्री वेदव्यास ने बताया कि यह उपवास महाबली भीम ने किया इसी लिए इसका नाम भीमसेन एकादशी भी है जो भी श्रद्धालु इस उपवास को करते हैं उनके सारे पापों का क्षय हो जाता है और पुण्य उदय हो जाते हैं।मात्र ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष एकादशी व्रत का विधि-विधान से उपवास करने पर सभी एकादशियों के उपवास करने का फल मिल जाता है।
जथोनाम तथोगुण के अनुसार इस व्रत के दिन पानी पीना मना है व्रत के पहले साम से ही आप अपना आहार बिहार ठीक रखें । लहसुन,प्याज आदि तमोगुणी वस्तुओं का उपयोग ना करें मन को स्थिर रखें काम वासना से दूर रहें और अंतःकरण शुद्ध रखें उपवास के पहले दिन जमीन पर शयन करें । और एकादशी तिथि को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नित्य कर्मों से निवृत्त होकर स्नान इत्यादि का संकल्प ले और दिन भर भगवान बासुदेव के द्वादश अश्रर ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः इस मंत्र का अनगिनत जप करें घर पर श्री गंगा जी के जल का छिड़काव करें तत्पश्चात भगवान विष्णु के अवतार गुण धर्मों का सेवन करें चीन का दीपक जलाएं एकादशी के दूसरे दिन यानी द्वादशी को तपोनिष्ठ ब्रहामण को बुलाकर तथा शक्ति दान करें। ऐसा करने मात्र से आपको धन वैभव शासन सत्ता का लाभ रहेगा ।