Connect with us

Uncategorized

पूर्णागिरि मार्ग पर बाटनागाढ़ में आया मलवा चार से पांच घंटे बाद खुला मार्ग


रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – आज रविवार की सुबह पांच बजे करीब पूर्णागिरि मार्ग बाटनागाढ़ नाले में भारी मलवा आने से मार्ग बंद हो गया

जिसके चलते पूर्णागिरि दर्शन हेतु जा रहे तीर्थ यात्री काफी घंटों तक वहां फसे रहे यात्रियों के फसे होने की सुचना पर नज़दीकी थाना ठुलीगाड़ से पुलिस मौके पर पहुंची जहाँ थानाध्यक्ष दिलबर सिंह भंडारी के नेतृत्व में तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित सकुशल नाला पार करवाया गया वही जैसीबी की मदत से भारी बोल्डर और मलवा साफ करवा कर यातायात को सुचारु किया गया आपको बता दें जैसीबी मशीन के देरी से पहुँचने पर यातायात सुचारु करने में कई घंटों का समय लग गया

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  काठगोदाम जीआरपी ने किया चाकू के साथ किया गिरफ्तार

More in Uncategorized

Trending News