Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

तनाव मुक्त रहने के लिए किया चिकित्सालय में खेलों का आयोजन

रानीखेत। लगभग पिछले डेढ़ साल से हमारे चिकित्सालय के सभी चिकित्सा स्टाफ व कर्मचारी कोरोना संक्रमण के दौर में खुद को एक योद्धा की भांति पहली कतार में रखकर दिन रात ड्यूटी दे रहे हैं। इस दौरान चिकित्सकों ने कई पॉजिटिव मरीजों का इलाज कर उन्हें स्वस्थ कर अपने घर भेजा, और इसी बीच हमारे डॉक्टर्स व स्टाफ कोरोना संक्रमण की चपेट में भी आए और स्वस्थ होकर पुनः सेवाओं मे जुट गए। कोरोना संक्रमण के इस दौर में चिकित्सा कर्मियो का जीवन बेहद तनावपूर्ण रहा है। और रोज-रोज की भाग दौड़ व काम के बोझ तले दबी जिंदगी में तनाव इस कदर बढ़ रहा है कि वह हमारे दिमाग के साथ साथ शरीर को भी नुकसान पहुंचाने लगता है। इसलिए बिगड़ती सेहत को रोकने के लिए जरूरी है दिमाग को लगाकर शांत रखना।

अब जबकि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर थोड़ा शिथिल पडी़ है। इस बात को ध्यान में रखते हुए यहां गोविन्द सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत के चिकित्सकों और कर्मचारियों ने शाम पांच बजे से चिकित्सालय परिसर में खेलों का आयोजन किया। प्रतियोगिता का आयोजन डॉक्टर विपिन चंद्रा व कॉर्डिनेटर डॉक्टर दीप प्रकाश पार्की ने कराया। मकसद सिर्फ यही है कि लम्बे समय से तनाव में जी रहे चिकित्साकर्मियों को खेल के जरिए तनाव से मुक्ति मिले और सभी का मनोबल बना रहे । तनाव मुक्त इस अभियान की शुरूआत इंडोर खेलों से की गई। इसमें कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस खेल में सभी चिकित्सकों, कर्मचारियों व उनके बच्चों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें -  बोलेरो अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा,चार की मौत

इस खेल में मैन सिंगल, डबल्स व वूमन सिंगल प्रतियोगिता कराई गई । खेल के दौरान काफी उत्साह का माहौल देखा गया और सभी लोग तनावमुक्त दिखे। सिंगल प्रतियोगिता में चन्द्रप्रकाश विजेता व डॉक्टर दीप प्रकाश पार्की उपविजेता रहे। डबल्स में चन्द्रप्रकाश व अभिषेक कांडपाल विजेता और डॉक्टर संतोष पार्की व डॉक्टर रिचा नेगी उपविजेता रही। वुमन सिंगल मैच में डॉक्टर संतोष पार्की विजेता और डॉक्टर रिचा नेगी उपविजेता रही। इन खेलों में बच्चों में स्वप्निल पाण्डेय व आरव पार्की ने प्रतिभाग किया । उनको सांत्वना पुरस्कार दिया गया। आयोजक टीम ने बताया कि भविष्य में लूडो और चैस प्रतियोगिता भी कराने का निर्णय लिया गया है ताकि खेल से तनाव मुक्त रहकर सभी चिकित्सा स्टाफ लोगो की पूरे मनोबल के साथ अपनी सेवाएं देता रहे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर के.के. पांडे, डॉक्टर रमनदीप कौर सहित सभी चिकित्सा स्टाफ व कर्मचारी मौजूद रहे।

बलवन्त सिंह रावत रानीखेत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News