Connect with us

उत्तराखण्ड

बोलेरो अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा,चार की मौत

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से दुखद खबर आई है। यहां एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें चार लोगों को मौत हो चुकी है, वही चार लोग घायल है।

जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के एंचोली क्षेत्रान्तर्गत अंडोली के समीप एक यूके 05 टीए 2683 बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने एसडीआरएफ टीम को दी। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची SDRF टीम ने राहत एवं बचाव अभियान चलाया है। गहरी खाई में अनियंत्रित होकर गिरी बोलेरो में 8 लोग सवार थे , जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। SDRF टीम ने स्थानीय लोगों की सहायता से वाहन से चार घायलों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि वहां में सवार सभी लोग शादी समारोह में सम्मिलित होने के बाद अपने घर की तरफ वापस जा रहे थे तभी अचानक यह हो हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें -  अवैध हथियारों के साथ भाजपा विधायक का भाई गिरफ़्तार

More in उत्तराखण्ड

Trending News