Connect with us

Uncategorized

पंचमुखी मूर्ति अब ओंकारेश्वर मंदिर के गर्भ गृह में होगी विराजमान

मीनाक्षी

श्रद्धालुओं को अब बाबा केदार की पंचमुखी मूर्ति के दर्शन ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में हो सकेंगे. बता दें पहले पंचमुखी उत्सव मूर्ति को ऊखीमठ पहुंचने पर भंडार गृह में रख दिया जाता था. इस कारण ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को पंचमुखी मूर्ति के दर्शन नहीं हो पाते थेइस संबंध में हक-हकूकधारियों और तीर्थ पुरोहितों ने बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय से अनुरोध किया था. तीर्थ पुरोहितों का कहना था कि पंचमुखी मूर्ति को भंडार गृह में रखने के बजाय शीतकाल में दर्शन के लिए ओंकारेश्वर मंदिर के गर्भ गृह में रखा जाए, ताकि ऊखीमठ आने वाले श्रद्धालुओं को पंचमुखी मूर्ति के दर्शन का लाभ मिल सके.तीर्थ पुरोहितों व हक – हकुकधारियों के अनुरोध पर विचार-विमर्श के बाद बीकेटीसी ने निर्णय किया कि भगवान केदारनाथ की पंचमुखी मूर्ति को अब मंदिर गर्भगृह में विराजमान किया जायेगा, जहां पंचमुखी मूर्ति की निरंतर‌ पूजा-अर्चना की जायेगी. बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र ने इस प्रस्ताव को अपनी स्वीकृति दे दी है.

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा में फिर सड़क हादसा : देर रात खाई में गिरी कार

More in Uncategorized

Trending News