Connect with us

उत्तराखण्ड

नदी में फंसे MP आए यात्री ,एसडीआरएस ने किया रेस्क्यू

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क हादसे को लेकर मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं इसी क्रम में बड़ी खबर रुद्रप्रयाग से सामने आ रही है यहां पर मध्य रात्रि चौकी भीमबली द्वारा SDRF को सूचित किया गया की गरुचट्टी व रामबाड़ा के बीच नदी मे कुछ यात्री फंसे हुए है, जिनके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।उक्त सचना प्राप्त होते SDRF टीम मुख्य आरक्षी महावीर सिंह के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। रात्रि के घनघोर अंधेरे में अत्यंत विषम परिस्थितियों का सामना कर #SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा चारों यात्रियों को खोज निकाला । चारों यात्री अत्यंत हताश थे, टीम को देखकर उनकी जान में जान आयी। उनके द्वारा बताया गया कि वह सब मध्यप्रदेश से चारधाम यात्रा के लिए देवभूमि उत्तराखण्ड आये हुए है। आज श्री केदारनाथ मन्दिर से दर्शन करके नीचे सोनप्रयाग की ओर जाते हुए उन्होंने नीचे जल्दी पहुँचने के चक्कर में शॉर्टकट रास्ता अपनाया और नदी के किनारे चलते हुऐ वह आगे जाकर फंस गये। रात्रि के अंधेरे में चलते चलते एक यात्री गिरकर चोटिल भी हो गया। सही मार्ग समझ ना आने पर उन्होंने फंसे होने की सूचना दी। SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल चारो यात्रियों को अपनी सुरक्षा में वैकल्पिक रास्तों से सकुशल रेस्क्यू कर लिंचोली पहुंचाया गया व घायल यात्री को लिंचोली अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यात्रियों का विवरण :-


1.अमन उम्र 21 पता इंदौर मध्यप्रदेश.

अभय उम्र 22 इंदौर मध्यप्रदेश

कृष्णकांत उम्र 21 इंदौर मध्यप्रदेश

कुलदीप जस्वाल उम्र 21 इंदौर मध्यप्रदेश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  घर से निकलने से पहले डाल लें एक नजर,दो नवम्बर तक उत्तरकाशी में डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

More in उत्तराखण्ड

Trending News