Connect with us

Uncategorized

एक अस्पताल में गायब हो रहे मरीज, 130 हुए लापता, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल



पश्चिम बंगाल में एक अस्पताल ऐसा है जहां पर इलाज के लिए भर्ती कराए गए मरीज लगातार गायब होते जा रहे हैं। अस्पताल प्रशासन आंखे मूंदे बैठा है। लापता मरीजों की यह संख्या लगातार दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। महज 7 दिनों में ही 121 मरीज अस्पताल से गायब हो गए। बात राज्य के पश्चिमी, मेदिनीपुर के मेदिनीपुर अस्पताल की हो रही है। फरारों की संख्या आंकड़ों के मुताबिक, पिछले मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से पिछले 7 दिनों में 121 मरीज लापता हो चुके हैं। अकेले सोमवार को 20 मरीज लापता हो गए।


बताया जा रहा है कि लापता होने वाले ज्यादातर मरीजों का इलाज मेदिनीपुर मेडिकल अस्पताल के मेल मेडिसिन इमरजेंसी विभाग में चल रहा था। लापता मरीजों की बढ़ती संख्या से अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। अस्पताल के प्रभारी सुविधा प्रबंधक दिलीप कुमार पालमल ने मरीजों के गायब होने की घटना स्वीकार की। हालांकि, उन्होनें यह भी कहा कि इस घटना को लेकर पहले ही एक कमेटी बनाई जा चुकी है। हमें उम्मीद है कि अगस्त में इसकी संख्या पूरी तरह से कम कर दी जाएगी।

लापता मरीजों की संख्या बढ़कर 130
पिछले 8 दिनों में मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से लापता मरीजों की संख्या बढ़कर 130 तक पहुंच गई है। तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुजॉय हाजरा ने कहा कि प्रशासन को पूरे मामले पर गौर करना चाहिए कि मरीज क्यों भाग जा रहे हैं।

इस मामले पर बीजेपी हमलावर
हालांकि इस मामले पर बीजेपी हमलावर हैं। पार्टी के जिला प्रवक्ता अरूप दास ने मामले की शिकायत की है कि अस्पताल में ठीक से इलाज ही नहीं किया जा रहा है इसलिए मरीज वहां से चले जा रहे हैं। अस्पताल से जुड़े सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि मरीज अस्पताल के नियमों के मुताबिक डिस्चार्ज हुए बगैर ही वहां से चले जा रहे हैं, जिसके चलते उन्हें ‘भगोड़े’ के तौर पर पुलिस में शिकायत दर्ज करानी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें -  वन कर्मियों व लकड़ी तस्करों के बीच मुठभेड़, तीन वनकर्मी घायल

More in Uncategorized

Trending News