Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में ठंड से ठिठुरने लगे लोग, राज्य के इन दो जिलों कोहरे का अलर्ट किया जारी

उत्तराखंड के सभी जिलों में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन राज्य के मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरा छाने लगा है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों में कोहरे के चलते मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। कोहरे के चलते सड़कों पर विजिबिलिटी कम हो गई है, जिससे लोगों को वाहन चलाने में परेशानियों न सामना करना पड़ सकता है।मौसम विभाग की माने तो 22 नवंबर को देहरादून का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम हो सकती है। इस कारण भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द कर दिया गया है, जबकि कई ट्रेनें 3 से 5 घंटे की देरी से चल रही हैं। पहाड़ों पर सुबह होते ही सूरज की किरणें राहत पहुंचा रही हैं, लेकिन ठंड के बढ़ने के आसार हैं। वायु गुणवत्ता की बात करें तो गुरुवार को देहरादून का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 80 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक श्रेणी में है। हालांकि, आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट के साथ ठंड बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने यात्रियों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित यात्रा करने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें -  ग्राम पंचायत ज्ञानखेड़ा पंचायत घर के समीप एक घर में आग लगने से बुजुर्ग महिला की हुई दर्दनाक मौत

More in उत्तराखण्ड

Trending News