उत्तर प्रदेश
राजकीय प्राथमिक विद्यालय के सामने गंदगी का अंबार
मीनाक्षी
लक्सर विकास खंड के बसेड़ी गांव में स्थिति राजकीय प्राथमिक विद्यालय के सामने गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नालियों का गंदा पानी विद्यालय के सामने सड़क पर जमा है। यहां तक कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे भी इसी गदंगी से होकर विद्यालय जाने के लिए मजबूर हैं।विद्यालय के सहायक अध्यापक अमित शर्मा का कहना है विद्यालय की ओर से कई बार इस गंदगी की सफाई खुद पैसे देकर कराई गई है। ग्राम प्रधान से भी इस गंदगी के समाधान के लिए कहा गया है। लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती। ग्रामीणों का कहना उनके गांव में सरकारी स्कूल के सामने सड़क पर गंदा पानी भरा रहता है जिसकी सुध लेने वाला कोई नही है।गांव वालों का कहना है कि गांव में गंदगी रहने के कारण पूर्व में भी उनका गांव डेंगू से पीड़ित रह चुका है। बावजूद इसके इस गंदगी का कोई सुधार करने को तैयार नहीं है। इस मामले में हमने लक्सर खंड विकास अधिकारी पवन सिंह सैनी से बात की तो उन्होंने कहा मामला उनके संज्ञान में आया है। जिसके समाधान के लिए उन्होंने ग्राम प्रधान को निर्देश दिए हैं।