Connect with us

उत्तराखण्ड

अपने प्रेमी के साथ ब्याह रचाने के प्लान ने पहुंचा दिया जेल, कोर्ट में किया पेश

बीते सात महीने पहले एक घर से हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। दरअसल मामले में पुलिस ने नौकरानी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी नौकरानी ने बताया कि वह आभूषण बेचकर अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी, इसलिए उसने ज्वैलरी की चोरी की। बहरहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट के समक्ष पेश किया है।

बता दें कि बीते मंगलवार को मानपुर रोड निवासी नीलम सूंठा पत्नी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि 5 जनवरी 2024 को उनके घर पर लाखों रुपए के सोने के गहनें चोरी हो गए हैं। पीड़िता ने घर में काम करने वाली नौकरानी पर चोरी का शक जताया था। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। वहीं, पीड़ित नीलम सूंठा ने बताया कि वह चोरी की घटना से काफी परेशान थी, जिसके चलते वह टेंशन में थी। उन्होंने कहा कि उनके पति अन्य राज्य में सर्विस करते हैं।

जांच के दौरान पुलिस ने दीपगंगा कॉलोनी निवासी नौकरानी अंजलि राणा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में अंजलि ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसने पीड़िता नीलम सूंठा के घर में काम करने के दौरान आभूषण पर हाथ साफ किया था। आरोपी नौकरानी ने बताया कि चोरी किए आभूषणों को उसने अपने प्रेमी शिवम को दिए थे,क्योंकि वह आभूषणों को बेचकर अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी।

यह भी पढ़ें -  रुद्रप्रयाग में हुआ भूस्खलन, मलबे में दबे कई यात्री, पांच की मौत

More in उत्तराखण्ड

Trending News