Connect with us

उत्तराखण्ड

पीएम मोदी ने ली सीएम धामी से रेस्क्यू ऑपरेशन की अपडेट, CM बोले जल्द निकाला जाएगा श्रमिकों को बाहर

उत्तरकाशी के सिलक्यारा में पिछले आठ दिन से 41 मजदूर सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं। आज रेस्क्यू ऑपरेशन का नौवां दिन है। श्रमिकों को सुरंग से निकालने के लिए जद्दोजहद जारी है। पीएम मोदी भी रेस्क्यू ऑपरेशन पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।


PM MODI ने ली CM से रेस्क्यू की अपडेट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फ़ोन पार रेस्क्यू ऑपरेशन की अपडेट ली। सीएम धामी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि ‘पीएम मोदी ने दूरभाष के माध्यम से सिलक्यारा के पास निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए संचालित राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली।’

सीएम धामी ने कहा ‘केंद्र सरकार द्वारा आवश्यक बचाव उपकरण व संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। केंद्र व राज्य की एजेंसियां परस्पर समन्वय और तत्परता के साथ राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। टनल में फंसे श्रमिक सुरक्षित हैं और उन्हें ऑक्सीजन, पौष्टिक भोजन और पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है।’आगे सीएम धामी ने बताया कि ‘राहत और बचाव कार्यों के लिए एक्सपर्ट्स की राय भी ली जा रही है। सुरंग के अंदर फंसे सभी श्रमिकों को शीघ्र व सकुशल बाहर निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है।’ पूर्व में भी पीएम मोदी सीएम से हादसे की अपडेट ले चुके हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
यह भी पढ़ें -  Global Investors Summit से पहले धामी सरकार की बड़ी उपलब्धि, ढाई लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य किया हासिल

More in उत्तराखण्ड

Trending News