Connect with us

उत्तराखण्ड

पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के रहस्य का किया पर्दाफाश, पांच बाइको साथ आरोपी गिरफ्तार

हलद्वानी शहर से लगातार बाइके चोरी हो रही थी। बीते तीनों पांच लोगों ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की सूचना पुलिस को दी थी। अब पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी रहस्य का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ उससे 5 बाइकें भी बरामद कर की हैं।

शुक्रवार को एसएसपी प्राहृलाद नारायण मीणा ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से लगातार बाइकें चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी। जिस पर पुलिस टीम जांच करना शुरू कर दिया और CCTV कैमरों की मदद से एक संदिग्ध को ट्रैक किया और आखिरकार आरोपी को पकड़ लिया गया। आरोपी का नाम साहिल है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह मूल रुप से रामपुर निवासी है और यहां हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके मे रहकर रंगाई-पुताई का काम कर रहा था। आरोपी ने बताया कि पहले मोटरसाइकिल को आसपास पार्क कर दूसरी मोटरसाइकिल चुराता था। चोरी की बाइकों को बेचने की फिराक में था और वह बाइक के लॉक मास्टर चाबी की मदद से खोलता था। आरोपी के खिलाफ पहले भी रामपुर में तीन मुकदमे दर्ज हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  ब्रेकिंग : अब ये हुए BJP में शामिल, पढ़िए..

More in उत्तराखण्ड

Trending News