उत्तराखण्ड
दुष्कर्म के आरोपी मुकेश बोरा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एसएसपी ने किया मामले का खुलासा
नैनीताल। लालकुआ दुग्ध समिति के अध्यक्ष व भाजपा नेता मुकेश पर एक महिला ने नौकरी लगाने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। जिस पर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया था। वहीं इस मामले में आरोपी मुकेश बोरा फरार चल रहा था। जिसको आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर तलाशी शुरू कर दी थी। जिस पर पुलिस ने आरोपी के स्थाई पते ग्राम च्युरी, वर्तमान पता कृष्णा इंक्लेव हिम्मतपुर समेत अन्य क्षेत्रों में दबिश देना शुरू कर दिया था। पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार भागता जा रहा था। वही इस बीच आरोपी पर पीड़िता की बेटी के साथ भी अश्लील हरकत करने पर पॉक्सो एक्ट बड़ा दिया गया। आरोपी के लगातार फरार होने के चलते न्यायालय ने आरोपी के विरुद्ध गैर जमानती वारंट व गिरफ्तारी सम्भव बनाने के लिए उद्घोषणा का नोटिस प्राप्त किया और संपूर्ण क्षेत्र में मुनादी करते हुए अभियुक्त के स्थाई पते च्यूरी गाड़ व किराए के आवास पर नोटिस चस्पा कर दिया। साथ ही उसके मूल निवास व किराए के आवास से उसकी चल संपत्ति की कुर्की की गई। वहीं मुकेश बोरा के भागने में सहयोग करने वाले चार लोगों आशा रानी, सुरेंद्र सिंह, नंदन प्रसाद आर्य व देवेंद्र सिंह चुनौतियां पर भी कार्रवाई की गई। एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा आज 25 सितम्बर तो आरोपी मुकेश बोरा को मुखबिर व सर्विलांस की सहायता से चाकू चौक थाना व जिला रामपुर उत्तरप्रदेश के पास अमरूद के ठेले के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है।वही एसएसपी ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए 2500 रुपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।