क्राइम
नेपाल मूल की महिला से मारपीट व दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस नें 6 घंटे के भीतर किया गिरफ़्तार
बनबसा ( चम्पावत ) नेपाली महिला के साथ मारपीट और दुष्कर्म करने वाले आरोपी 55 वर्षीय संतोष गुप्ता पुत्र स्व रामस्वरूप गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 03 चंद मार्किट पाटनी तिराहा बनबसा जनपद चम्पावत को थानाध्यक्ष बनबसा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम नें 6 घंटे के भीतर उसके घर से गिरफ़्तार कर लिया
गौरतलब है की कल दिनांक 8 जनवरी को बुधवार नेपाल राष्ट्र निवासी 22 वर्षीय युवती नें थाना बनबसा में तहरीर दी थी जिसमे पीड़ित युवती नें बनबसा निवासी अधेड व्यक्ति संतोष गुप्ता पर जबरदस्ती मारपीट कर शारीरिक संबंध बनाये जाने के गंभीर आरोप लगाए थे, उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए बनबसा पुलिस द्वारा आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा FIR,NO, 02/ 2025 U/S 64 (1) 115 (2) भारतीय न्याय संहिता बनाम संतोष गुप्ता पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना महिला उपनिरीक्षक हिमानी गहतोड़ी कोतवाली टनकपुर के सुपुद्र की गई है
गिरफ़्तार करने वाली टीम में SO लक्ष्मण सिंह जगवाड, उप निरीक्षक मनीष खत्री एसओजी प्रभारी, उप निरीक्षक दिलबर सिंह भंडारी, हेड कांस्टेबल धीरेंद्र सिंह, कांस्टेबल नवल किशोर एसओजी, महिला कांस्टेबल राकेश्वरी राणा, कांस्टेबल चालक अनिल कुमार मौजूद रहे