Connect with us

उत्तराखण्ड

डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी महिला को पुलिस ने राजस्थान से किया गिरफ्तार

पिथौरागढ़ पुलिस ने एसपी रेखा यादव के नेतृत्व में एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए लगभग डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रही प्रमिला पाण्डेय को जोधपुर (राजस्थान) से गिरफ्तार कर लिया है। प्रमिला पाण्डे पिछले कई महीनों से पुलिस की पकड़ से बाहर थी और उसे न्यायालय से 02 जून को मफरूर घोषित कर दिया गया था। एसपी रेखा_यादव के निर्देश पर सीओ परवेज अली के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने राजस्थान के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी करते हुए प्रमिला पाण्डे को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। आरोप है कि प्रमिला पाण्डे ने पिथौरागढ़ जिले में लोगों से करीब डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार अपने ठिकाने बदल रही थी। पुलिस ने टेक्निकल और मैन्युअल इन्पुट्स के आधार पर अभियुक्ता को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की । प्रमिला पाण्डेय को पिथौरागढ़ लाया गया, जहां उससे पूछताछ के बाद मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु न्यायालय पेश किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्ती का संदेश गया है और यह अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

मामले का विवरण- 30 नवंबर 2019 को दान सिंह कठायत व अन्य लोगों द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में अर्थ ग्रुप को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के मालिक व शाखा प्रबंधक द्वारा वादी व अन्य खाता धारकों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं का प्रलोभन देकर उन खाता धारकों के कुल – 1,72,98,092/- रूपये हड़प लेने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी । तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 406/409/420/120B के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । कम्पनी का संचालन राजस्थान कार्यालय से किया जा रहा था । अभियुक्ता उक्त कम्पनी में प्रबन्धक के रूप में कार्यरत थी ।

यह भी पढ़ें -  टनकपुर-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग में 17 वर्षीय युवक का मिला शव,मचा हड़कंप

अभियुक्ता- प्रमिला पाण्जेय पत्नी विजय पाण्डेय निवासी 602ए ब्लाक रिद्धि सिद्धि पार्क, नवरत्न काम्पलेक्स थाना मुवाना हिरण नगरी उदयपुर राजस्थान की रहने वाली है ।

पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक जावेद हसन, सुरेश, योगिता यर्सो सर्विलांस सैल टीम मनोज पाण्डे (प्रभारी), हेम चन्द्र सिंह, कमल शामिल रहे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News