Connect with us

Uncategorized

अवैध हाउस पार्टी पर पुलिस का शिकंजा, विदेशी शराब और भारी संख्या में लोग गिरफ्तार

मीनाक्षी

देहरादून। देहरादून पुलिस ने बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर गाजियावाला थाना कैंट क्षेत्र के एक निजी आवास पर चल रही अवैध हाउस पार्टी पर छापा मारा। कार्रवाई में 40 लड़कों और 17 लड़कियों को हिरासत में लिया गया। मौके पर भारी मात्रा में विदेशी शराब की खाली बोतलें और अन्य सामग्री बरामद की गई। एसएसपी देहरादून को सूचना मिली थी कि व्हाट्सएप के माध्यम से गुप्त प्रचार कर इस पार्टी का आयोजन किया गयाहै।एसएसपी और एसपी नगर के निर्देश पर सीओ सदर के नेतृत्व में सिटी पुलिस, एसओजी और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान, भवन स्वामी रजनी, पत्नी स्वर्गीय सुरेश चंद्र, के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, पार्टी में मौजूद सभी व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है, और उनके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  40 IAS अधिकारियों ने लिया अपने कार्यस्थल गांव को गोद,देखें लिस्ट

More in Uncategorized

Trending News