Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में पुलिस ने किया खुलासा,तीन गिरफ्तार

हरिद्वार पुलिस के द्वारा प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा किया है जिसमें पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर की हत्या में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि हरिद्वार जिले के कनखल के जमालपुर में तीन दिन पहले अपने घर में सो रहे प्रॉपर्टी डीलर बबलू उर्फ रविंदर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी शिव कुमार उर्फ पैनल्टी निवासी मुजफ्फरनगर, विनोद और धर्मेंद्र निवासीगण जमालपुर को गिरफ्तार किया है। पैनल्टी ने पूछताछ में बताया कि कुछ दिन पहले उसका प्रॉपर्टी डीलर बबलू के मामा सुखपाल से विवाद हुआ था। बबलू और सुखपाल ने उनके साथ मारपीट करने के बाद पुलिस में पकड़वाते हुए अपमानित भी किया था। इसी अपमान का बदला लेने के लिए उन्होंने बबलू की हत्या की थी। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर तमंचा भी बरामद कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने जिला पुलिस मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्याकांड का पर्दाफाश किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में फिर बदलने वाला है मौसम, पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के आसार

More in उत्तराखण्ड

Trending News