Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

पुलिस ने भारी मात्रा में नशे की इंजेक्शन किए बरामद,तीन गिरफ्तार

नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर जिले में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। जिसके बाद नशे के 400 इंजेक्शनों के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा कब्रिस्तान गेट के पास नई बस्ती को जाने वाला रास्ता थाना बनभूलपुरा से 03 अभियुक्तो क्रमशः असद वारसी पुत्र मौ. असलम निवासी नई बस्ती कब्रिस्तान गेट थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 42 वर्ष के कब्जे से 75 अदद नशीले इंजेक्शन BUPINE (BUPROnOPHINE) व 75 अदद इंजेक्शन Avil (Pheniramine Maleate Injection Ip 10ml ) एवं अभियुक्त मो. समीर पुत्र मौ. अशफाक निवासी ला. न.-7 बंजारन मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल हाल किरायेदार यूसूफ निवासी ला. न.-16 कब्रिस्तान गेट वनभूलपुरा उम्र 26 वर्ष के कब्जे से 75 अदद नशीले इंजेक्शन BUPINE ( BUPRONOPHINE ) व 50 अदद इंजेक्शन Avil ( Pheniramine Maleate Injection Ip 10ml ) व महिला अभियुक्ता सोनम पत्नी राजा निवासी नई बस्ती गोपाल मन्दिर के पीछे थाना – वनभूलपुरा जिला – नैनीताल उम्र 28 वर्ष के कब्जे से 75 अदद नशीले इंजेक्शन BUPINE ( BUPROnOPHINE ) व 50 अदद इंजेक्शन Avil ( Pheniramine Maleate Injection Ip 10ml ) कुल 225 अदद इंजेक्शन BUPINE ( BUPRONOPHINE ) एवं 175 अदद इंजेक्शन Avil ( Pheniramine Maleate Injection Ip 10ml ) कुल 400 नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तो के विरूद्ध थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नं0-118 / 22 धारा -8 / 22 एनडीपीएस एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।

पुछताछ अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि असर वारसी व सोनम भाई बहिन है , बरामद इन्जेक्शन लईक उर्फ हलुवा पुत्र रफीक निवासी मलिक का बगीचे लाकर देता है। तीनों अभियुक्त मिलकर नशे के इंन्जेक्शन वनभूलपुरा क्षेत्र में बेचते है तथा 19 अप्रैल 2022 को नशे के इन्जेक्शन कब्रिस्तान के आसपास व सबदर के बगीचे में बेचे थे जो पैसे अभियुक्तगणों से बरामद हुए है वह नशे के इन्जेक्शन के बेचे हुए थे। लईक उर्फ हलुवा वारसी राधिक उपरोक्त की सलिप्तता की जाँच हेतु दबिश दी जा रही है। अभियुक्त को समय से न्यायालय पेश किया जायेगा। अभियुक्त असद वारसी व मौ. समीर पूर्व में भी चोरी के आरोप व स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है। तीनों के कब्जे से 225 अदद नशीले इंजेक्शन कम्पनी BUPINE ( BUPROnOPHINE ) एवं 175 अदद नशीले इंजेक्शन कम्पनी Avil ( Pheniramine Maleate Injection Ip 10ml ) कुल 400 अदद नशीले इंजेक्शन व जामा तलाशी से एक अदद मोबाइल मय नगदी कुल 25070 रुपये बरामद किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  दो कारों में जबरदस्त टक्कर, हादसे में एक की मौत, दो घायल

More in कुमाऊँ

Trending News