Connect with us

उत्तराखण्ड

रमेश हत्याकांड का खुलासा: पत्नी का प्रेमी निकला हत्यारा, तीन गिरफ्तार

रामनगर। विकासखंड अंतर्गत सांवल्दे पूर्वी नई बस्ती में हुए रमेश हत्याकांड का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। रमेश की पत्नी और उसके प्रेमी तथा एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया गया है। हत्या की वजह अवैध संबंधों में बाधक बन रहे पति रमेश को रास्ते से ठिकाने लगाने की रही।

बात दें कि शनिवार की सुबह रामनगर विकासखंड के ग्राम सांवल्दे पूर्वी नई बस्ती के पास स्थित ठेला नदी किनारे एक व्यक्ति का मुंह पत्थरों से कुचला हुआ खून से लथपथ मिला था। पुलिस के मुताबिक व्यक्ति की पहचान 49 वर्षीय रमेश चंद्र पुत्र विशन राम निवासी सांवल्दे पूर्व रामनगर के रूप में हुई थी, मामले में मृतक की मां मानुली देवी ने शनिवार को ही अपने पुत्र रमेश की पत्नी हेमा देवी व उसके प्रेमी दीपक उर्फ दीपू पर शक जाहिर करते हुए तहरीर दी थी।

तहरीर के अनुसार पुलिस मामले में तहकीकात करते हुए हत्यारों तक पहुंची। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 302/ 201 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की। पूछताछ में आरोपी दीपक उर्फ दीपू ने बताया मृतक रमेश की पत्नी से करीब 4 साल से उसके अवैध संबंध हैं।

अवैध संबंध के चलते रमेश उसे जहां-तहां गाली गलौज करता था, घर में भी अपनी पत्नी हेमा देवी के साथ मारपीट किया करता था। करीब 15 दिन पहले रोज-रोज की मारपीट से तंग आकर रमेश की पत्नी हेमा ने दीपक के साथ मिलकर रमेश की हत्या कर पीछा छुड़ाने की बात कही। अभियुक्त दीपक ने पुलिस को बताया कि करीब 15- 16 दिन पहले गांव के एक व्यक्ति की अंत्येष्टि में शामिल होने आया मृतक रमेश श्मशान घाट गुलरघाटी में उससे गाली गलौज कर उसे बेइज्जत किया था, तब गांव वालों ने बमुश्किल दोनों का बीज बचाव करवाया था, उसी दिन दीपक ने रमेश की हत्या की योजना बनाते हुए अपने साथ काम करने वाले लेबर दिगंबर उर्फ डिगुवा पुत्र हरिराम निवासी लछमपुर ठेरी को रमेश चंद्र की रैकी करने व शराब पीने के लिए बासीटीला आने पर बताने की बात कही थी, शुक्रवार की शाम जब मृतक रमेशचंद्र अपने घर से शराब पीने के लिए बासीटीला गया तो वहां दिगंबर भी मौजूद था, उसने गांव के एक व्यक्ति से फोन लेकर इस बात की सूचना तुरंत दीपक को दे दी। दीपक ने उसे बुलाया और स्वयं रोकड़ में जाकर बैठ गया। जैसे ही शराब पीने के बाद मृतक रमेश रोकड़ में पहुंचा तो दीपक ने मृतक रमेश को धक्का दिया और वह जमीन पर गिर गया दीपक और दिगंबर ने डंडे वह पत्थरों से मार मार कर रमेश का मुंह कुचल दिया। दोनों को यकीन हो गया कि रमेश मर चुका है उसके बाद घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर नदी की रेत में डंडे व पत्थरों से उसे दबा दिया।

यह भी पढ़ें -  सांई अस्पताल में हार्ट के जटिल से जटिल ऑपरेशन संभव, अनुभवी चिकित्सक ने किए दो ऑपरेशन

घटना को अंजाम देने के बाद दीपक व दिगंबर अपने अपने घर को चले गए। जिसके बाद दीपक ने सारी बात फोन पर मृतक की पत्नी हेमा देवी को बता दी। इकबालिया बयानों के आधार पर अभियुक्त दीपक व मृतक की पत्नी हेमा देवी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। शनिवार की देर रात ही दिगंबर को कानियां तीराहे से उसकी साइकिल और मृतक के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त दीपक व दिगंबर की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल , डंडा व पत्थर को ढेला नदी से बरामद किया गया।

पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सैनी, वरिष्ठ उप निरीक्षक अनीस अहमद, उपनिरीक्षक कश्मीर सिंह, तारा सिंह राणा, मनोज सिंह अधिकारी, भूपेंद्र सिंह मेहता, एसआई नंदन सिंह नेगी, हेड कांस्टेबल सुभाष चौधरी, हेमंत सिंह, गगन भंडारी, संजय सिंह, विजेंद्र सिंह, कानि एसओजी अनिल कुमार, अशोक कुमार, जगदीश गिरी, मेघा बिष्ट, प्राची होमगार्ड निर्मला चौधरी, शामिल थे। एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को ₹5000 नगद इनाम देने की घोषणा की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News