Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के नैनीताल में बीडी पांडे हॉस्पिटल में 15 साल के बाद महिलाओं के लिए प्राइवेट वार्ड सुचारू किया गया

भुवन ठठोला नैनीताल

नैनीताल। नैनीताल व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो के लिए अच्छी खबर आई है। अब जिला अस्पताल बीडी पांडे में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को और अधिक व बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। बीडी पांडे अस्पताल में 15 सालों बाद महिलाओं के लिए प्राइवेट वार्ड शुरू हो गया है।
बता दें कि जिला अस्पताल बीडी पांडे में महिलाओ के लिए प्राइवेट वार्ड 15 सालों से निर्माणाधिन था, जो कि अब महिलाओ के लिए शुरू हो गया है। प्राइवेट वार्ड में 15 साल बाद बुधवार को पहला मरीज प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया। मरीज द्वारा बताया गया कि इस प्राइवेट वार्ड में बेहतर सुविधाएं मिल रही है।
नगर व आसपास ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को अब तक बेहतर सुविधा के लिए अन्यत्र नही जाना पड़ेगा।
अस्पताल के पीएमएस एलएमएस रावत ने बताया कि अब महिलाओं को अस्पताल में ही बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। बताया कि वार्ड का चार्ज 400 रुपये प्रतिदिन है। वार्ड में मरीज़ों को भर्ती भी किया गया है।

यह भी पढ़ें -  चर्चित रहे निजी अस्पताल के संचालक डॉ. महेश शर्मा के खिलाफ आखिरकार यौन शोषण का मुकदमा दर्ज

More in उत्तराखण्ड

Trending News