Connect with us

उत्तराखण्ड

38वें नेशनल गेम्स में ताइक्वांडो खिलाड़ियों का विरोध प्रदर्शन, कोच की बहाली की मांग पर प्रशासन से भिड़ंत

38वें नेशनल गेम्स के दौरान हल्द्वानी में ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने कोच की बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। यह विरोध तब हुआ जब ऑल इंडिया ताइक्वांडो फेडरेशन ने मैच फिक्सिंग और मेडल के बदले पैसे लेने के आरोपों के बाद पुराने डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन (डीओसी) को हटाकर एस. दिनेश कुमार को नया डीओसी नियुक्त किया। इसके साथ ही कई कोच और तकनीकी स्टाफ को भी बदल दिया गया, जिससे खेल जगत में असंतोष फैल गया।खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो खेल के शुभारंभ से पहले विरोध प्रदर्शन करना शुरू किया। उनका कहना था कि बिना अनुभवी कोच के ताइक्वांडो में उच्च प्रदर्शन संभव नहीं है। प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और खिलाड़ियों को शांत करने का प्रयास किया।इस विवाद पर ताइक्वांडो फेडरेशन और स्थानीय अधिकारियों के बीच वार्ता जारी है। एस. दिनेश कुमार ने कहा कि कोच और तकनीकी स्टाफ का बदलाव फेडरेशन का अधिकार है और वे अपनी सुविधा अनुसार यह निर्णय ले सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पहाड़ की बेटी ने कहा चमोली पुलिस कानून व्यवस्था पर मुझे भरोसा हुआ।

More in उत्तराखण्ड

Trending News