Connect with us

उत्तराखण्ड

गौरवान्वित : मेजर डॉ. राहुल मनराल राष्ट्रपति स्वर्ण पदक से सम्मानित, डीएनबी फिजियोलॉजी में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम किया हासिल

। आर्मी मेडिकल कोर में कार्यरत मेजर (डॉ.) राहुल मनराल ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है। डीएनबी फिजियोलॉजी में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उन्हें राष्ट्रपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया।बता दें कि मेजर (डॉ.) राहुल मनराल सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षक रह चुके हैं। इससे पूर्व भी उन्हें विभिन्न उपलब्धियां हासिल करने पर सम्मानित किया जा चुका है। *मेजर (डॉ.) राहुल मनराल को मिले सम्मान* AFMC Silver medal : एमडी फिजियोलॉजी में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर वर्ष 2021 के लिए फिजियोलॉजी में एएफएमसी रजत पदक DGAFMS Silver Medal : वर्ष 2023 के लिए डीजीएएफएमएस रजत पदक से सम्मानितMembership of MNAMS : वर्ष 2023 में नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज एमएनएएमएस की सदस्यता से भी सम्मानित किया गया।बता दें कि राहुल ने कक्षा आठ तक की पढ़ाई महर्षि विद्या मंदिर अल्मोड़ा से व हाईस्कूल की आर्मी स्कूल अल्मोडा से 88% अंकों के साथ उत्तीर्ण की साथ ही इंटरमीडिएट केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा से 84% अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। वही हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, जॉली ग्रांट, देहरादून से स्नातक किया।सेना में नियुक्ति से पूर्व डॉ. राहुल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसकोट और सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भी कार्यरत रहे।राहुल की माता प्रो. भीमा मनराल एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में विभागाध्यक्ष शिक्षा संकाय हैं। पिता राज्य शिक्षा बोर्ड से सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. जेबीएस मनराल हैं। उनका यहां लालडांट, शांति विहार, हल्द्वानी में आवास है। बड़े भाई मोहित मनराल जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में रहते हैं और पत्नी डॉ. इशिता मनराल एएफएमसी पुणे में प्रशिक्षक हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन से कालूशाही मंदिर तक पेड़ो के कटान के दौरान कल यह रहेगा डायवर्जन प्लान

More in उत्तराखण्ड

Trending News