Connect with us

उत्तराखण्ड

लोकसेवा आयोग ने भर्ती परीक्षा का कैलेंडर किया जारी, देखिए पूरी डिटेल यहां

लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड में 14 भर्ती परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी किया है। वर्ष 2024 में दिसंबर तक इनमें से आठ और अगले साल 6 अप्रैल तक 6 भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि सचिवालय प्रशासन में अपर निजी सचिव परीक्षा की शुरुआत इस अक्टूबर से कर दी जाएगी। सचिवालय और आयोग में समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती की परीक्षा 12 जनवरी से आयोजित की जाएगी। राजकीय पॉलिटेक्निक प्रधानाचार्य परीक्षा का आयोजन अगले मार्च में होगा। इन तीनों भर्तियों के आयोग जल्द ही विज्ञापन भी जारी करेगा। पूर्व से जिन भर्तियों के विज्ञापन जारी हो चुके हैं, उनकी तिथियां भी जारी कर दी गई हैं।

निकलेंगी यह भर्तियां विभागीय परीक्षा – 29 सितंबर , सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा – 06 अक्तूबर,समीक्षा अधिकारी परीक्षा – 26 व 27 अक्तूबर,अपर निजी सचिव परीक्षा – अक्तूबर से शुरुआत , पीसीएस मुख्य परीक्षा – 16 से 19 नवंबर,ज्येष्ठ वैज्ञानिक सहायक परीक्षा -22 नवंबर,पुलिस उपाधीक्षक दूरसंचार परीक्षा -18 दिसंबर,समीक्षा, सहा. समीक्षा अधिकारी परीक्षा -12 जनवरी 2025पॉलिटेक्निक कर्मशाला अधीक्षक परीक्षा -18 व 19 जनवरी,पॉलिटेक्निक सिविल, मैकेनिकल प्रवक्ता परीक्षा 22 फरवरी,पॉलिटेक्निक हिंदी, अंग्रेजी प्रवक्ता परीक्षा -23 फरवरी,पॉलिटेक्निक प्रधानाचार्य परीक्षा -मार्च में इंटर कॉलेज प्रवक्ता स्क्रीनिंग परीक्षा -06 अप्रैल पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा -02 सितंबर से शारीरिक दक्षता, 15 दिसंबर को कांस्टेबल भर्ती, 29 दिसंबर को अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं पुलिस ने स्मैक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

More in उत्तराखण्ड

Trending News