Connect with us

Uncategorized

बूढ़ाकेदार में बारिश ने मचाई तबाही, पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित, सड़क निर्माण में लगी मशीनें मलबे में दबी

उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में हो रही बारिश ने कहर बरपाया है. कई जगह से लैंड स्लाइडिंग की खबरे में सामने आ रही है. वहीं बूढ़ाकेदार में भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है. बुधवार से हो रही मूसलधार बारिश के कारण पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है. इसके साथ ही सड़क निर्माण में लगी मशीनें भी मलबे में डाब गई है.
बूढ़ाकेदार में पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश ने इलाके में तबाही मचा दी है. भारी बारिश के कारण पीएमजीसीई की पुनर्निर्माण रोड़ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे स्थानीय निवासियों और यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस आपदा ने प्लोकलेन मशीन को भी नुकसान पहुंचाया है, जिससे निर्माण कार्य में और देरी की संभावना बढ़ गई है.

पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित
स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों के लिए जुट गया है, लेकिन बारिश अभी भी जारी है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है. क्षेत्र में स्थिति का आकलन करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं. प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है.

IMD ने इन जिलों के लिए जारील किया अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है. जबकि राज्य के शेष जिलों में भी कही-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर की संभावना है. मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है

यह भी पढ़ें -  आगमी सीजन में आग को घटनाओं रोकने पर जुटा वन विभाग, अब इस तरह दे सकेंगे वनाग्नि की सूचना

More in Uncategorized

Trending News