Connect with us

उत्तराखण्ड

आशा फैसिलिटेटर संगठन की अध्यक्षता में रैली का आयोजन किया, विभिन्न मुद्दों को उठाया


द्वारा उप जिला अधिकारी रुद्रप्रयाग।
माननीय मुख्यमंत्री जी, माननीय प्रधानमंत्री जी को आशा फैसिलिटेटरों की ज्वलंत समस्याओं के निवारण हेतु 26/09/2023 को जिला अध्यक्ष रुद्रप्रयाग श्रीमती सुशीला सेमवाल आशा फैसिलिटेटर एवं जिला महामंत्री श्रीमती संतोषी नेगी आशा फैसिलिटेटर संगठन की अध्यक्षता में रौली का आयोजन किया गया। रैली में आशा एवं आशा फैसिलिटेटर की विभिन्न समस्याओं को उठाया गया जिसमें प्रमुख मांगे…….।


1-आशा फैसिलिटेटर को मोबिलिटी 20 दिन के स्थान पर 30 दिन किया जाएं।
2-आशा फैसिलिटेटर को न्यूनतम मानदेय 24000रुपये दिया जाए।3-आशा कार्यकर्ताओं को न्यूनतम 18000 हजार रुपये दिया जाए।
4 -आशा एवं आशा फैसिलिटेटर को 60 वर्ष उम्र सेवा पूर्ण पर पेंशन दी जाए।इस मौके पर जिले में जिला अध्यक्ष सुशीला सेमवाल संतोषी नेगी, देवेश्वरी, संगीत, भरोसी, सुषमा , रंजना, बिना, संगीत, आशा, दुर्गा सरिता इत्यादि एवं भारतीय मजदूर संघ कार्यकारिणी के बुद्धि वल्लभ थापरियाल आदि उपस्थित थे ।

यह भी पढ़ें -  मानवता हुई शर्मसार : यहां नवजात शिशु के साथ किया ऐसा काम की आ जाएगी शर्म, जानिए पूरा मामला

More in उत्तराखण्ड

Trending News