Connect with us

उत्तराखण्ड

रामनगर गर्जिया मंदिर के कपाट कल से कर दिए जाएंगे बंद

उत्तराखंड के रामनगर स्थित विश्व प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर के कपाट 10 मई से बंद कर दिए जाएंगे।बता दें कि गर्जिया मंदिर के 2010 में बरसात के चलते तेज बाढ़ आई थी जिससे मंदिर के टीले में आई दरार आ गई थी। इन दरारों को ठीक करने के लिए कपाट बंद किए जाएंगे। फरवरी महिने में टीले के निर्माण कार्य के लिए शासन से पांच करोड़ 86 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई थी। जिसके बाद सिंचाई विभाग ने 15 मार्च से मंदिर के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया था। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते काम को रोक दिया गया था। और अब फिर से काम शुरू कर दिया गया है। मंदिर के मुख्य पुजारी मनोज पांडे ने बताया कि 10 मई से मंदिर के कपाट बंद होंगे। जो करीब 15 से 20 दिन तक बंद रहेंगे। मनोज पांडे ने बताया कि टीले को चारों ओर से कंक्रीट के जाल डालकर मजबूत बनाया जाएगा। जैसे ही कार्य पूरा हो जाएगा। मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोलने का निर्णय लिया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हत्यारोपी ने उठाया बड़ा कदम, दरोगा की बेटी की हत्या

More in उत्तराखण्ड

Trending News