Connect with us

उत्तराखण्ड

रामनगर पुलिस ने न्यायालय से गैर जमानती वारण्ट जारी 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा सभी अधीनस्थों को जनपद के थानों में पंजीकृत अभियोगों में फरार वारंटी अभियुक्तों की शतप्रतिशत गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। अनुपालन में भूपेंद्र सिंह भंडारी क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण अरुण सैनी प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 29 नवंबर को पिछले काफी समय से न्यायालयों में उपस्थित नहीं हो रहे 04 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार* किया। जिनके खिलाफ माननीय न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारण्ट जारी किए गए थे। *पुलिस ने कड़ी मेहनत और प्रयासों के बाद निम्नलिखित अभियुक्तों को गिरफ्तार* किया है।1. *सलीम पुत्र मौ0 यूसुफ* निवासी मो0 खताड़ी रामनगर जिला नैनीताल, संबंधित फौ0वाद सं0- 40/2024 धारा- 138 एन.आई.एक्ट2. *नीरज खुल्बे पुत्र महेश चन्द्र खुल्बे* निवासी कोसी के किनारे पम्पापुरी रामनगर जिला नैनीताल, संबंधित फौ0वा0 सं0- 891/21 धारा- 324 भादवि3. *सुनील कुमार पुत्र बरसाती लाल* निवासी वार्ड नं0- 15 बाजबाग थाना काशीपुर जनपद ऊधम सिंह नगर4. *चन्द्रपाल पुत्र गुलाबी* निवासी नई बस्ती गूलरघट्टी रामनगर जिला नैनीताल, संबंधित फौ0वाद सं0- 970/19 धारा- 60 आबकारी अधि सभी अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  रुद्रप्रयाग को मिला सबसे युवा डीएम, प्रतीक जैन ने चार्ज लेते ही 24 किलोमीटर पैदल चलकर केदारनाथ पहुंचकर दिखाया संकल्प

More in उत्तराखण्ड

Trending News