Connect with us

उत्तराखण्ड

जौलीग्रांट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग बनकर तैयार,एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष ने किया निरीक्षण


डोईवाला से बड़ी खबर सामने आ रही है। देहरादून एयरपोर्ट की फेज टू की नई टर्मिनल बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है। 14 फरवरी को केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे।


बता दें 486 करोड़ की लागत से नई टर्मिनल बिल्डिंग को तैयार किया गया है। नई टर्मिनल बिल्डिंग पुरानी बिल्डिंग से 10 गुना अधिक छमता वाली है और यह बिल्डिंग आधुनिक तकनीक से लैस है। इसके साथ ही हवाई सफर करने वाले यात्रियों को नए टर्मिनल भवन का फायदा मिलेगा।

एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष ने किया निरीक्षण
मंगलवार को एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने नवनिर्मित नया टर्मिनल भवन का निरीक्षण किया। अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर उन्होंने टर्मिनल भवन के उद्घाटन समारोह की तैयारियों का जायजा लिया एवं व्यवस्थाओं से सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी का सैनिक लेह लद्दाख बॉर्डर पर हुआ शहीद, सीएम धामी ने जताया दुख

More in उत्तराखण्ड

Trending News