Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड चारधाम यात्रा में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आसान, अब बिना ओटीपी होगा पंजीकरण

उत्तराखंड सरकार ने इस वर्ष की चारधाम यात्रा को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, जिससे देशभर से आने वाले लाखों तीर्थयात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। अब केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री जैसे पवित्र धामों की यात्रा पर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन तो अनिवार्य होगा, लेकिन ऑफलाइन आधार आधारित पंजीकरण के लिए अब वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) की अनिवार्यता नहीं रहेगी। सरकार के इस फैसले से यह सुविधा मिलेगी कि यात्रा पर जा रहे किसी भी दल का एक व्यक्ति सभी सदस्यों का पंजीकरण स्वयं करा सकेगा।

चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन केंद्र 28 अप्रैल से काम करना शुरू कर देंगे। हरिद्वार में 20, ऋषिकेश में 30 और विकासनगर में 15 रजिस्ट्रेशन काउंटर खोले जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा पर्वतीय जिलों में भी तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए काउंटर खोले जा रहे हैं, ताकि उन्हें यात्रा के दौरान किसी भी तरह की असुविधा न हो।

गढ़वाल के कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने बताया कि 20 मार्च से अब तक 13 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण कर चुके हैं, जिनमें से करीब 16,500 यात्रियों ने निजी वाहनों से यात्रा की योजना बताई है। उन्होंने 25 अप्रैल तक सभी यात्रा मार्गों की स्थिति बेहतर करने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 8 अप्रैल को यात्रा व्यवस्थाओं की अंतिम समीक्षा बैठक करने वाले हैं, जिससे यात्रा संचालन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा सके।

धार्मिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण चारधामों के कपाट खोलने की तिथियां भी तय हो चुकी हैं। इस बार यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे, जबकि केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को और बदरीनाथ धाम के 4 मई को खोले जाएंगे। वहीं, सिख श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत पवित्र श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खोले जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  मोटरसाइकिल मैकेनिक की दुकान में भीषण आग

ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया बेहद सरल रखी गई है। इच्छुक तीर्थयात्री उत्तराखंड सरकार की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in या मोबाइल ऐप Tourist Care Uttarakhand के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकते हैं। वहीं, हेलीकॉप्टर से यात्रा करने वाले श्रद्धालु अप्रैल के पहले सप्ताह से heliyatra.irctc.co.in वेबसाइट पर जाकर अपने टिकट बुक कर सकेंगे। किसी भी प्रकार की सहायता या जानकारी के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 0135-1364 के साथ-साथ दो अन्य संपर्क नंबर 0135-2559898 और 0135-2552627 भी जारी किए हैं, जो चौबीसों घंटे सेवा में रहेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News