Connect with us

Uncategorized

रुद्रपुर: भाजपा नेत्री के बेटे पर नकाबपोश बदमाशों ने की मारपीट

रूद्रपुर। शहर के नैनीताल रोड स्थित पास कालौनी में हथियार बंद नकाबपोश बदमाशों ने भाजपा नेत्री के पुत्र व प्रोपर्टी डीलर की घर में घुसकर जमकर जमकर पिटाई की। घटना में प्रोपर्टी डीलर लहुलुहान हो गया है। शोर मचाने पर हमलावर फरार हो गए हैं। घटना से कालौनी के लोग सहमें हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक नैनीताल रोड स्थित मैट्रो पालिस कालौनी में भाजपा नेत्री मधुराय भाटिया अपने पुत्र पीयूष राय भाटिया व बच्चों की रहती है। पीयूष का कालौनी में ही साईं प्रोपर्टी के नाम से कार्यलय है। बताया कि गत रात्रि पीयूष अपने परिवार के साथ नैनीताल से वापस लौटा था वह अपना सामान गाड़ी से उतार रहा था,इसी दौरान नकाबपोश आधा दर्जन लोगों ने उसपर हमला बोल दिया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। video में हथियारों से लैस बदमाशों लोहे की राठ, तलवार से पीयूष पर हमला बोल रहे हैं और पीयूष जोर जोर से चिल्लाए रहा है। उसके परिजन भी मौके पर आ जाते, जिन्हें देखकर हमलावर फरार हो जाते हैं।बताते कि पीयूष ने पिछले सप्ताह ही एसएसपी कार्यालय में तहरीर सौंपकर अपनी जान को खतरा बताया था, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं पुलिस ने 04 वारंटियों को किया गिरफ्तार

More in Uncategorized

Trending News