Connect with us

उत्तराखण्ड

भारी बारिश से रुद्रपुर हुआ जलमग्न, लोग घर छोड़ने को हुए मजबूर, एसडीआरएफ टीम ने किया रेस्क्यू

उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में एक बार फिर से बारिश का कहर जारी है। जिससे उधमसिंह नगर में पानी पानी हो गया है। बीती देर रात से लगातार हो रही बारिश से कई क्षेत्रों में जलभराव जैसी स्थिति हो गई है। इतना ही नहीं बल्कि पानी इतना अधिक भर गाया है कि लोग अपना अपना घर तक छोड़ने को मजबूर हो गए। करीब 14 घंटे से हो रही बारिश की वजह से कल्याणी नदी उफान पर आ गई। जिसके चलते उधमसिंह नगर के रुद्रपुर के आजाद नगर, मुखर्जी नगर और जगतपुरा जलमग्न हो गए। भारी बारिश की वजह से नदी उफान पर आयी और पानी रिहायशी इलाकों में घुस सकता है, इस बात का अंदाजा जिला प्रशासन के साथ आपदा प्रबंधन विभाग को भी था।पूरे क्षेत्र में एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया। जैसे ही मकान पानी में डूबने लगे, वैसे ही एसडीआरएफ की टीम ने लोगों को बाहर निकलना शुरू कर दिया। पानी इतना भर चुका था की लोगो जान पर बन आई थी। एसडीआरएफ की टीम ने घर पर मौजूद लोगों को बमुश्किल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। उधमसिंह नगर जिले में पिछले महीने बारिश ने तबाही मचाई थी। खासकर खटीमा और आसपास के क्षेत्रों में जलभराव होने की वजह से किसानों की फसल बर्बाद हो गए। साथ ही लोगों को घरों में पानी भरने से काफी नुकसान भी हुआ था।

यह भी पढ़ें -  SSP ने किया शहर के ज्वैलरी शोरूम का औचक निरीक्षण दिए महत्वपूर्ण निर्देश

More in उत्तराखण्ड

Trending News