Connect with us

उत्तराखण्ड

भारी बारिश से तबाही का मंजर, ओखलकांडा में उपशिक्षाधिकारी कार्यालय में घुसा मलबा

उत्तराखंड दो दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से अब जगह जगह तबाही होना शुरू हो चुका है। वहीं शुक्रवार की सुबह भारी बारिश के चलते ओखलकांडा ब्लॉक के उप शिक्षाधिकारी कार्यालय में सड़क से भारी मात्रा में पानी और मलबा कार्यालय के अंदर जमा हो गया। खनस्यूं के क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि गोस्वामी मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दी। रवि गोस्वामी ने बताया कि बीईओ कार्यालय के ऊपर स्थित सड़क है जहां से यह मलबा कार्यालय में आ गया। उन्होंने कहा कि मलबे से कार्यालय में रखे दस्तावेज और अन्य सामग्री भी पूरी तरह से खराब हो गई है। कार्यलय के अंदर खिड़कियों से पानी बाहर निकल रहा है। खंड शिक्षाधिकारी सुलोहिता नेगी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह कार्यालय में मलबा जमा हो गया है। उन्होंने कहा कि विभागीय कर्मचारियों को भेजकर कार्यालय में रखे दस्तावेज समेत अन्य सामान को हटाकर सुरक्षित स्थान पर रखा जा रहा है। बीईओ ने कहा कि मलबे के चलते भवन को भी खतरा पैदा हो गया है।

यह भी पढ़ें -  मुनस्यारी में भूस्खलन की चपेट में आए कलेक्ट्रेट का मिला शव

More in उत्तराखण्ड

Trending News