Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी स्कूटी, एक की मौत, दो बच्चे समेत तीन घायल

नरेंद्रनगर-रानी पोखरी पर हादसा : अनियंत्रित होकर खाई में गिरी स्कूटी, एक की मौत, मां-बेटी समेत तीन लोग घायल

टिहरी के घनसाली से देहरादून की ओर आ रही एक स्कूटी नरेंद्रनगर-रानीपोखरी मोटर मार्ग पर बड़ा हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है गुजारना के पास अचानक स्कूटी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दो बच्चे समेत तीन घायल हो गए.

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी स्कूटी

हादसा रविवार शाम का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार स्कूटी पर सवार होकर दो महिलाएं और दो बच्चे घनसाली से देहरादून की ओर आ रहे थे. इसी दौरान स्कूटी गुजारना के पास अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. घटना के बाद राहत बचाव कार्य किया और चारों घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने अंजू (28) को मृत घोषित कर दिया.

हादसे में एक महिला की मौत दो बच्चे समेत तीन घायल

घायलों में अंजू की मां पुष्पा देवी (50) पत्नी स्व. भरत सिंह, अंजू का 4 साल का बेटा और 6 साल की बेटी शामिल हैं. तीनों को पहले सुमन अस्पताल राजेन्द्र नगर लाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में ले लिया है. दर्दनाक हादसे के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है.

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में फ्लाईओवर योजना के सर्वे के बाद लगा ब्रेक

More in Uncategorized

Trending News