Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

प्लास्टिक कचरे के प्रबंधन के लिए SDC फाउंडेशन की पहल, स्कूलों में चलाया जागरुकता अभियान

dehradun news

गांधी जयंती और स्वच्छ भारत दिवस से पहले आज एसडीसी फाउंडेशन ने “स्वभाव स्वच्छता और संस्कार स्वच्छता” की थीम पर देहरादून में एक वृहद् स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज और छात्रों को कचरा प्रबंधन के प्रति जागरूक करना और प्लास्टिक कचरे का बड़े पैमाने पर संग्रहण करना था।

स्कूलों में चलाया जागरूकता अभियान

इस सामूहिक पहल के तहत देहरादून के 40 स्कूलों, मुख्य डाकघर, आरडब्ल्यूए और अन्य संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन एवं वृहद रूप से प्लास्टिक कचरे का संग्रहण किया गया। इन जागरूकता कार्यक्रमों में छात्रों और समुदाय के सदस्यों को प्लास्टिक कचरे के हानिकारक प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई।

छात्रों ने लिया स्वच्छता बनाए रखने का प्रण

कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों और शिक्षकों ने स्वच्छता के महत्व पर अपने विचार साझा किए और अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने का प्रण लिया l फाउंडेशन के दिनेश सेमवाल ने कहा कि प्लास्टिक कचरे के उचित प्रबंधन के लिए प्लास्टिक बैंक प्रोजेक्ट अभियान के माध्यम से उनकी संस्था द्वारा देहरादून में पिछले 11 महीनों में 210 प्लास्टिक बैंकों की स्थापना की गयी है।

फाउंडेशन इन जगहों पर कर रही प्लास्टिक बैंकों को संचालित

दिनेश सेमवाल ने अपने कहा कि वर्तमान में एसडीसी फाउंडेशन देहरादून- किमाड़ी-मसूरी रूट पर 69 मैगी प्वाइंट, 64 स्कूलों, 40 हॉस्टल, 9 विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों, 7 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, 7 शोरूम और बहुत से अन्य संस्थानों के लगभग 80 हजार से अधिक लोगों के सहयोग से प्लास्टिक बैंकों को संचालित कर रही है

यह भी पढ़ें -  शासन ने देर रात किए IPS अफसरों के तबादले

More in Uncategorized

Trending News