Connect with us

Uncategorized

उत्तरकाशी में लोगों की पुलिस से तीखी झड़प,हालात बेकाबू होता देख SDM पहुंचे मौके पर

मीनाक्षी

उत्तरकाशी में लोग एक मस्जिद को हटाने की मांग कर रहे हैं। इसीलिए आज उत्तरकाशी में जनाक्रोश रैली निकाली जा रही है और बाजार भी बंद रखे गए हैं। लोगों का इस मुद्दे को लेकर आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस ने जनाक्रोश रैली को रोकने के लिए कई स्थानों पर बैरीकेडिंग की है। जैसे ही जनाक्रोश रैली बैरीकेडिंग के पास पहुंची तो लोगों की पुलिस के साथ तीखी झड़प हो गई।लोगों की पुलिस के साथ तीखी झड़प के दौराम हालात बेकाबू होता देख एसडीएम भटवाड़ी मुकेश चंद रमोला मौके पर पहुंचे। बता दें कि मस्जिद के पास जाने की किसी को भी अनुमति नहीं है। लेकिन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उन्हें मस्जिद के पास नहीं जाने दिया जाता तब तक वो धरने पर रहेंगे। इसके बाद से ही वहां भाषणबाजी हो रही है। हालांकि एसडीएम मौके पर मौजूद हैं।मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी में एक मस्जिद है जिसके हिंदू संगठन के लोगों द्वरा अवैध बताया जा रहा है। हालांकि प्रशासन इस मस्जिद के सरकारी भूमि पर अवैध रूप से ना बने होने होने के लेकर एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी कर चुका है। लेकिन लोग इसे मानने के लिए तैयार नहीं है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  ब्रेकिंग न्यूज़: चम्पावत में 603 फर्जी आयुष्मान कार्ड ब्लॉक, फर्जीवाड़े की जांच तेज

More in Uncategorized

Trending News