Connect with us

Uncategorized

विधानसभा सत्र का दूसरा दिन, प्रश्नकाल जारी, धामी सरकार विधानसभा के पटल पर रखेगी बजट

उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन आज धामी सरकार विधानसभा के पटल पर वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट रखेगी।लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पेश हो रहे इस बजट का आकार करीब 90 हजार करोड़ तक का हो सकता है।

विधानसभा सत्र शुरू
विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है। सत्र शुरू हो गया, जिसमें अभी प्रश्नकाल चल रहा है। कल 28 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव लाया जाएगा। 29 को विभागवार अनुदान मांगों पर चर्चा होगी, जबकि एक मार्च को बजट पारित किया जाएगा।

सशक्त उत्तराखंड पर केंद्रित होगा बजट
विधानसभा सत्र के दौरान पेश होने वाला धामी सरकार का बजट सशक्त उत्तराखंड पर केंद्रित होगा। प्रदेश सरकार 2025 तक उत्तराखंड को देश के सबसे अग्रणी राज्यों में शामिल कराने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर सरकार बजटीय प्रावधान और नई योजनाओं का स्वरूप निर्धारित करेगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में आज बदलेगा मौसम, पहाड़ से लेकर मैदान तक इन इलाकों मे होगी बारिश

More in Uncategorized

Trending News