Connect with us

Uncategorized

वरिष्ठ पत्रकार मधुकांत का निधन, 91 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, सीएम ने जताया दुख

मीनाक्षी

हरिद्वार। वरिष्ठ पत्रकार मधुकांत प्रेमी का मंगलवार सुबह निधन हो गया है। उनके निधन की खबर मिलने के बाद से मिडिया जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। बता दें मधुकांत प्रेमी ने 91 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। मधुकांत प्रेमी के पुत्र अवनीश प्रेमी ने बताया कि हरिद्वार ज्वालापुर से दो बजे अंतिम यात्रा शुरू होगी। कनखल के श्मशान घाट पर उनके पिता का अंतिम संस्कार किया जाएगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मधुकांत प्रेमी के निधन पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार मधुकांत प्रेमी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत की आत्मा शांति और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। इसके साथ ही सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने भी मधुकांत प्रेमी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। 25 जून 1975 को आपातकाल लागू होने के बाद से ही मीडिया पर सेंसरशिप लागू हो गई थी। आपातकाल की आड़ में तत्कालीन सरकार के बीस सूत्री और पांच सूत्री कार्यक्रमों के क्रियान्वयन विशेषकर नसबंदी को लेकर आम जनता के साथ ज्यादती का दौर शुरू हुआ था। पत्रकारिता के धर्म का पालन करते हुए उन्होंने इसके सच से जनता को रूबरू कराने की कोशिश की तो सरकार उनसे नाराज हो गई। जिसके बाद उन्हें पांच बार सरकार की ओर से जेल भेजकर उत्पीड़न किया गया। उनके निधन पर विभिन्न पत्रकार संगठनों, पत्रकारों, सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों ने गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है। इस दुखद सूचना को पत्रकारों ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में साझा किया है

यह भी पढ़ें -  धामी सरकार ने कर्मचारियों को बोनस और महंगाई भत्ते की दी सौगात, 40 हजार कर्मचारियों को होगा फायदा

More in Uncategorized

Trending News