Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,सरेराह महिलाओं की सौदेबाजी, नेटवर्क में इनकी भूमिका भी संदिग्ध!

उत्तराखंड में पुलिस ने देह व्यापार का खुलासा किया है। हरिद्वार जिले के आईआईटी रुड़की के बाहर देह व्यापार का बड़ा रैकेट सामने आया है।शिकायतों के बाद पुलिस ने छापेमारी की और चार महिलाओं को गिरफ्तार किया। इस दौरान ई-रिक्शा चालकों की संलिप्तता पर सवाल उठ रहे हैं, जिन्होंने गिरफ्तारियों के दौरान संदिग्ध गतिविधियों में भाग लिया।लंबे समय से आईआईटी परिसर के बाहर देह व्यापार की शिकायतें मिल रही थीं। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि महिलाएं फिर से इस इलाके में खड़ी हैं और सौदेबाजी कर रही हैं।पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और दो महिलाओं को रंगेहाथ पकड़ लिया, जबकि अन्य महिलाएं मौके से फरार हो गईं। बाद में, दो और महिलाओं को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी के दौरान, कुछ ई-रिक्शा चालक संदिग्ध रूप से महिलाओं को भागने में मदद करते नजर आए। इससे यह संदेह उत्पन्न हुआ कि ये ई-रिक्शा चालक देह व्यापार के नेटवर्क का हिस्सा हो सकते हैं और महिलाएं को होटल लाने-ले जाने का काम कर रहे हैं। मामले की जांच जारी है और पुलिस इस नेटवर्क के अन्य हिस्सों का पता लगाने के लिए प्रयासरत है।

यह भी पढ़ें -  मां नंदा-सुनंदा की शोभा यात्रा को लेकर डायवर्जन प्लान तैयार, घर से निकलने से पहले डाल लें एक नजर

More in Uncategorized

Trending News