Connect with us

उत्तराखण्ड

सरकारी भूमि की फर्जी रजिस्ट्री करवा के बेची गई दुकानें,भू माफियाओ नें किया लाखों का फर्जीवाड़ा,पीड़ित नें SDM से लगाई न्याय की गुहार

रिपोर्ट – विनोद पाल टनकपुर –

भू माफियाओ के द्वारा सरकारी भूमि में दुकानों का निर्माण कर फर्जी रजिस्ट्री करवाए जाने के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस मामले खुलासा तब हुआ ज़ब स्थानीय प्रशासन नें एआरटीओ कार्यालय के नज़दीक सरकारी जमीन पर बनी अवैध पांच दुकानों पर बुलडोज़र चलाया।

बता दें मंगलवार को स्थानीय प्रशासन नें अवैध रूप से बनी पांच दुकानों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। जिसके बाद अवैध रुप से सरकारी जमीन में दुकानों का निर्माण कर खरीद फरोख्त का बड़ा मामला सामने आया। पीड़ित दुर्गेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी नई बस्ती वार्ड नंबर 5 टनकपुर नें एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर दो कथित भू माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उनके पास फसे 20 लाख रुपए दिलाए जाने की मांग की है। पीड़ित दुर्गेश कुमार ने बताया दो प्रॉपर्टी डीलरों नें सस्ती दुकानों के नाम पर उस के साथ दो दुकानों का सौदा किया गया था। जिसमे से एक दुकान की रजिस्ट्री मेरे नाम पर की गई थी और दूसरी दुकान का बयाना उनके द्वारा मुझसे लिया गया था बाद में मुझे पता चला की भू माफियाओ नें मेरे साथ लाखों रूपये की धोखाधड़ी की है। क्योंकि जो दुकान उन्होंने मुझे बेची है वह सरकारी भूमि में बनाई गयी थी।जिसको स्थानीय प्रशासन के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है।

इस मामले की पुष्टि के लिए ज़ब रजिस्ट्री के कागज तहसील लेकर पहुंचा तो मुझे पता चला कि भूमाफियाओ द्वारा फर्जी रजिस्ट्री कराकर सरकारी जमीन पर बनी दुकाने मुझे बेची गयी थी। वहीं इस धोखाधड़ी के मामले में पीड़ित दुर्गेश कुमार नें एसडीएम आकाश जोशी से न्याय की गुहार लगायी है, और भू माफियाओं प्रॉपर्टी डीलरों के विरुद्ध सख्त से सख्त करवाई करते हुए उनके पास फसे 20 लाख रूपये दिलाये जाने की मांग की है ।

यह भी पढ़ें -  आठवीं क्लास से लूट रहा युवती की अस्मत, अब शादी तोड़ने का बना था दबाव, जांच में जुटी पुलिस

वहीं इस मामले पर SDM आकाश जोशी नें पीड़ित न्याय दिलाये जाने का आश्वासन दिया है और बताया मामले की जांच करवाई जा रही है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News